हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 2254 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एचपीएसएससी की ओर से जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, वेबसाइट पर अभ्यर्थियों द्वारा तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसलिए आयोग ने अंतिम आवेदन की अंतिम तिथि 14-11-2020 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 14 नवंबर 2020 को राज 11:59 तक एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथियां बढ़ाने की सूचना आयोग ने 31 अक्टूबर 2020 को जारी की। इससे पहले एचपीएसएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दिया गया था। लेकिन नेताओं की सहूलता के लिए एक बार और आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती को लेकर जारी किए गए पहले नोटिफिकेशन में 1658 रिक्तियों को विज्ञापित किया था लेकिन बाद में जूनियर कार्यालय असिस्टेंट 596 पद और बढ़ा दिए गए। इस प्रकार कुल रिक्तियों की संख्या 2254 हो गई है। खास बात यह भी 2254 रिक्तियों में सबसे ज्यादा रिक्तियां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर हैं। 1729 पद सिर्फ जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए हैं।