कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा जुटाने के बाद सरकार ने अब बीमार और बुजुर्ग लोगों का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। प्राथमिक आकलन के मुताबिक, पहले चरण में टीके की उपलब्धता के आधार पर राज्य में 13 लाख बुजुर्ग और पांच लाख के करीब 50 वर्ष से कम उम्र के बीमारों को टीका लगाया जाएगा। राज्य सरकार, उत्तराखंड में बीमार व बुजुर्गों की सही संख्या का पता लगाने के लिए आयुष्मान योजना व जनगणना के डाटा का उपयोग कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि किसी भी देश या राज्य की जनसंख्या के पांच से छह प्रतिशत लोग बीमार की श्रेणी में आते हैं। इनमें से ऐसे लोग जो गंभीर रोगों से ग्रस्त हैं, उन्हें कोरोना योद्धाओं के बाद सबसे पहले टीकाकरण के लिए चिह्नित करने की तैयारी है। विभाग ने बीमार और बुजुर्ग लोगों का प्रारंभिक आकलन कर लिया है लेकिन अब विस्तृत आंकड़ा जुटाया जा रहा है।
टीकाकरण के लिए गंभीर बीमारी वाले जिन लोगों का चयन किया जाएगा उनमें कैंसर, किडनी, हार्ट अटैक, अत्यधिक शुगर, बीपी व डायलिसिस वाले मरीज आदि शामिल होंगे, जिनके बीमारी की वजह से किसी अंग के फेल होने का खतरा हो। राज्य ने टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा केंद्र सरकार को भेज दिया है। अब सरकार फ्रंटलाइन वर्करों का डाटा तैयार कर रही है।