Monday, March 27, 2023
Homeहिमाचलहिमाचल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उठाएंगे सख्त कदम - मुख्‍यमंत्री

हिमाचल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए उठाएंगे सख्त कदम – मुख्‍यमंत्री

कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक-दो दिन में सख्त निर्णय ले सकते हैं। प्रदेश के कई स्कूलों में विद्यार्थियों व शिक्षकों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। सरकार पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सरकार समीक्षा करेगी और संक्रमण को रोकने के लिए निर्णय लेगी।

ऊना का मैड़ी मेेला जिला प्रशासन की ओर से कोरोना नियमों के अनुसार ही करवाया जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं को असुविधा हो सकती है, लेकिन संक्रमण को रोकना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 1600 के पार पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular