Monday, March 27, 2023
Homeउत्तराखंडहरिद्वार में मीडिया सेंटर समेत में विभिन्न योजनाओं का सीएम ने किया...

हरिद्वार में मीडिया सेंटर समेत में विभिन्न योजनाओं का सीएम ने किया शुभारम्भ

हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हर की पैड़ी हरिद्वार में श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महापूजन कार्यक्रम में भाग लिया। महापूजन का आयोजन कुंभ मेले के सफल आयोजन के उद्देश्य से किया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए सरकार संकल्पित है।

हरिद्वार के तीन संस्कृत महाविद्यालयों से आए 151 आचार्यों ने महापूजन के दौरान चारों ओर से मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, डीएम हरिद्वार सी रविशंकर, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।

वहीं हरिद्वार में मुख्मन्त्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को मीडिया सेन्टर नीलधारा में कुम्भ मेले की व्यवस्था से संबधित विभिन्न विभागो की 153.73 करोड़ की 31 योजनाओं का शुभरम्भ के साथ ही मीडिया सेन्टर का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष का कुम्भ कोरोना के बावजूद, पूरी सर्तकता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा। कुम्भ में आये साधु सन्तो और अखाड़ो को हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा। इसके लिए हमारी सरकार रात-दिन जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular