Monday, March 27, 2023
Homeउत्तराखंडअल्मोड़ा बेस अस्पताल में शुरू हुआ आक्सीजन प्लांट

अल्मोड़ा बेस अस्पताल में शुरू हुआ आक्सीजन प्लांट

देहरादून। अब अल्मोड़ा और आस-पास के क्षेत्र के लोगों को आक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के तहत बेस अस्पताल और जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को अल्मोड़ा बेस अस्पताल और अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में पहली बार ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए गए हैं। इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा एवं उसके आसपास वाले जनपदों के लोगों को काफी फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल अल्मोड़ा और बेस अस्पताल अल्मोड़ा में आक्सीजन प्लांट शुरू होने से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पर भी वर्कलोड कम होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण तेजी से हो, इसके लिए अन्य देशों से भी वैक्सीन मंगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular