देहरादून। रविवार को राजभवन मे आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने सतपाल महाराज, डा० हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने किया।