Thursday, June 8, 2023
Homeदेशहिमाचल के पांच युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में दिखाया दम, एक ने...

हिमाचल के पांच युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में दिखाया दम, एक ने हासिल किया 80वीं रैक

हिमाचल के पांच युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में अपना परचम फैलते हुए हिमांचल का नाम रोशन किया है, उनके इस परिणाम से पूरा हिमाचल प्रदेश में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं की ग्राम पंचायत पडयालग के रहने वाले पूर्व सैनिक के बेटे इशांत जसवाल (Ishant Jaswal) ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) में देश भर में 80वीं रैक हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. इसके अलावा सोलन के व्योम बिंदल को 141वीं रैंक, हमीरपुर के अभिषेक धीमान को 374 वीं रैंक, कोलार के उमेश लाबना को 397वीं रैंक और सोलन के बद्दी के रहने वाले विसाल चौधरी को 665वीं रैंक मिली है.

80वीं रैक हासिल करने वाले इशांत जसवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल साथ लगते गांव के प्राथमिक विद्यालय बाड़ी छज्जोली से की है. इसके बाद घुमारवीं के निजी हिम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 2014 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद 2014-2018 में एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की , इशांत जसवाल ने अपने पहले की प्रयास में यह सफलता प्राप्त की। इशांत जसवाल के पिता होशियार सिंह पूर्व सैनिक हैं और मां अंजना गृहिणी है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular