Monday, March 27, 2023
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में भी दिखने लगा लखीमपुर खीरी का असर

उत्तराखंड में भी दिखने लगा लखीमपुर खीरी का असर

लखीमपुर खीरी प्रकरण की धमक उत्तराखंड में भी देखने को मिल रही है जिसका खमियाजा बीजीपी नेताओं को भुगतना पड़ रहा है.शिक्षा और खेल मंत्रीअरविंद पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम का शिलान्यास करने का कार्यक्रम रखा था.लखीमपुर खीरी प्रकरण के बाद से किसानों के आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है. इसको लेकर किसानों के संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बी.जे.पी. के सभी कार्यक्रम का विरोध की आँच उधम सिंह नगर में देखने को मिल रही है.जहां कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम का शिलान्यास प्रोग्राम था.

इसको लेकर किसानों ने भारी विरोध कर दिया, जिसका नतीजा यह हुआ कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने अपना कार्यक्रम रद्द कर वर्चुअल मोड़ में शिलायन्स किया. विधानसभा गदरपुर के ग्राम खेमपुर में बुक्सा जनजाति के पूर्वज राजा जगत देव महाराज इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया. किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हो गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में 4 करोड़ 28 लाख की लागत से इंडोर स्टेडियम का खेल मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा वर्चुअल मोड पर शिलान्यास किया, उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना था, इसलिए वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular