भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड के तत्वाधान में आज 18 अक्टूबर 2021 सोमवार दोपहर 12 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनता पार्क नजदीक तहसील चौक देहरादून में भू-क़ानून को लेकर अनिश्चित कालीन अनसन शुरू हों गया। अभियान ने अब तक सभी मुख्यमंत्रियों को भू-क़ानून लेकर लगातार ज्ञापन सौंपने के बाद लगभग दो-ढाई हज़ार किलोमीटर की यात्रा कर राज्य के प्रसिद्ध सभी धामों सहित लोक देवी-देवताओं के श्रीचरणों में अर्ज़ी/ज्ञापन भी अर्पित किया हैं। सरकार ने अभियान हेतु एक समिति का गठन किया हैं, लेकिन अभियान से जुड़े लोगों को लगता है कि ये एकमात्र चुनावी झुनझुना ना साबित हों जाए।
अभियान ने 18 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन अनसन का शुभारम्भ कर दिया हैं। अभियान से जुड़े लोगों ने क्रमिक अनसन पर बैठ गए हैं । क्रमिक अनसन में शंकर सागर रावत संस्थापक/मुख्य संयोजक, श्रीमती सुलोचना भट्ट राज्य आंदोलनकारी अभियान महिला संयोजक, श्रीमती धना वालदिया महिला सह संयोजक,श्रीमती राधा तिवारी महिला सह संयोजक,ईष्मा रावत और वंदना डँडरियाल ,रजनी रावत, सुमन कंडारी, प्रभा नैथानी, पदमा मेहरा, ईष्मा रावत,कमला शर्मा, सुबोधनी भट्ट, राकेश सती, जयकृत कंडवाल अध्यक्ष पिपुल्स फोरम, आनंद सिंह रावत, अध्यक्ष पतंजलि योग और गो माता रक्षा देहरादून, नाथी सिंह राणा, राजेश पेटवाल, अशोक नेगी, दिनेश धनई, हृदेश शाही, गणेश धामी अनिरुद्ध डोबरियाल, अभिषेक डोबरियाल आदि अन्य लोगों ने शिरकत की ।