यमनोत्री। यमुनोत्री विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने कहा कि पार्टी के अंदर टिकट के आवेदन को सभी का अधिकार है। पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है लिहाजा इसमें नाराजगी,असंतुष्ट की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी वे विकास को लेकर चुनाव लड़े और उन्हें पूरा जनसमर्थन मिला।
उन्होंने कहा कि अबकी बार भी वे विकास के साथ यमुनोत्री विधानसभा के लिये कुछ ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतराने के लिये कटिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाने का प्रावधान बन रहा है जिसमे उनका प्रयास होगा कि मेडिकल कॉलेज यमुनोत्री विधानसभा में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि देहरादून के डोईवाला से यमुनोत्री व गंगोत्री तक रेल लाइन इन्ही ड्रीम प्रोजेक्ट में एक है।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की प्रधानमंत्री मोदी की विकास की यह विशाल योजना भी जल्द साकार होगी। उन्होंने विधानसभा में सड़क,स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाये जाने के लिये भी प्रयासरत रहने की बात कही।