Monday, March 27, 2023
Homeउत्तराखंडभारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, सामने आए 2593 नए...

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, सामने आए 2593 नए केस, 44 की मौत

दिल्ली : देश में कोराना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को भी इसमें तेजी देखी गई और 24 घंटे में 2593 नए केस सामने आए वहीं 44 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। धारा 370 हटने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है।

प्रधानमंत्री मोदी इसके अलावा 20 हजार करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बनिहाल काजीकुंड रोड टनल का उद्घाटन भी करेंगे और वहीं अमृत सरोवर योजना का भी शुभारंभ करेंगे। जहांगीरपुरी हिंसा के बाद रविवार यानि आज हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग तिरंगा यात्रा निकालेंगे। आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा। इस मैच के साथ मुंबई अपनी पहली जीत की तलाश करने उतरेगा। वहीं क्रिकेट के गलियारे से ही बात करें तो आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का जन्मदिन है। । देश-दुनिया की अन्‍य ताजा खबरों के बने रहें नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन के साथ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular