Monday, March 27, 2023
Homeउत्तराखंडअतिक्रमण पर सीएम के निर्देश पर डीएम कार्यालय सख्त, त्वरित कार्यवाही के...

अतिक्रमण पर सीएम के निर्देश पर डीएम कार्यालय सख्त, त्वरित कार्यवाही के निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री कि तरफ से दिए गए स्पष्ट निर्देशों के पालन को लेकर डीएम कार्यालय तत्पर हो गया है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश् कुमार ने जिले में किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही किये जाने को मातहतों को सख्त निर्देश दे दिए हैं।

इसी के तहत देहरादून मसूरी मार्ग पर राज्यमार्ग पर किए गए अतिक्रमण एवं नवीन निर्माण पर आज उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार,उपजिलाधिकारी मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल , क्षेत्राधिकारी मसूरी ,तहसीलदार सदर , थानाध्यक्ष राजपुर ,थानाध्यक्ष मसूरी एवं विभाग पीडब्ल्यूडी की ओर से सहायक अभियंता राजेन्द्र कुमार द्वारा कार्यवाही की गई।

अवैध अतिक्रमण पर लोनिवि द्वारा पूर्व 26 लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, जिसके क्रम में 4 लोगों द्वारा स्वंय ही अतिक्रमण हटा लिया था तथा अन्य लोगों का सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा शेष अतिक्रमण हटाये जाने हेतु 1 दिन का समय दिया गया है। साथ ही पुलिस कि तरफ से रेस्टोरेंट संचालकों का सत्यापन भी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular