प्रेमनगर क्षेत्र में छात्र के साथ मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिता ने डीजीपी से गुहार लगाई है। छात्र से मारपीट के आरोप में प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, आरोपी खुलेआम फायर करते हुए अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। इससे छात्रों में दहशत का माहौल है।
छात्र को उसके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है। जानकारी पर छात्र के पिता भी देहरादून पहुंचे। उनकी शिकायत पर योगेश डागर और अन्य युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बुधवार को छात्र के पिता ने डीजीपी से गुहार लगाई। इस मामले में एसओ प्रेमनगर मनोज नैनवाल ने बताया कि योगेश डागर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, आरोपी की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसमें वह बंदूक, पिस्तौल आदि से फायर करता दिख रहा है।