Monday, March 27, 2023
Homeउत्तराखंडUncategorizedदर्द विदारक हादसा : हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे जुड़वा भाईयों...

दर्द विदारक हादसा : हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे जुड़वा भाईयों की इलाज के दौरान मौत

पहाड़ न्यूज़ , देहरादून : अस्थाई राजधानी के बनियावाला गांव के सेवली रोड के नंदन इनक्लेव में 24 मई को छत पर पानी के पाइप से खेलते वक्त हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे दोनों जुड़वां भाइयों की शुक्रवार को सुबह श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दर्द विदारक घटना से क्षेत्र में भरी शोक है। घर परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल। उनके ऊपर दुःख का ऐसा पहाड़ टूट पड़ा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उधर, हादसे को लेकर पिटकुल प्रबंधन भी जांच कर रहा है। नंदन इनक्लेव निवासी शेर सिंह बिष्ट ने हाल में मकान का प्रथम तल बनाया है। 24 मई को उनकी पत्नी पानी की मोटर लगाकर पाइप से प्रथम तल पर धुलाई कर रही थी। इस दौरान उनके छह साल के जुड़वां बेटे प्रिंस और गोलू पाइप से खेल रहे थे, जबकि बच्चों की मां घर के काम में लग गई। महिला ने पानी का प्रेशर 132 केवी हाईटेंशन लाइन की ओर मारा।

हाईटेंशन लाइन से पानी के साथ करंट दोनों जुड़वां बच्चों तक पहुंच गया, जिससे दोनों झुलस गए। दोनों को परिजन पहले प्रेमनगर और फिर कोरोनेशन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया था। वसंत विहार एसओ नरेश राठौर ने बताया कि दोनों की उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई। बच्चों की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र का माहौल भी गमगीन है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular