Monday, March 27, 2023
HomeLatest Newsगोदाम से हुई चोरी मामलें में फरार चल रहे दो गिरफ्तार

गोदाम से हुई चोरी मामलें में फरार चल रहे दो गिरफ्तार

एक गोदाम में चोरी के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

बरोटीवाला-खुशहालपुर रोड पर स्थित एक गोदाम से 19 मई को भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद चोरी हो गए थे। गोदाम स्वामी रविकांत सिंघल पुत्र अमरनाथ सिंघल निवासी बायखाला सेलाकुई ने घटना की शिकायत सहसपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए अमित नामक युवक को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र से चोरी किया गया सामान बरामद किया। पूछताछ में अमित कुमार ने अपने साथ दो अन्य युवकों फिरोजाबाद (यूपी) के नई बस्ती भोजिया निवासी अभिषेक उर्फ गगन पुत्र देवेंद्र सिंह, दिल्ली के नागलोई क्षेत्र के निवासी नरेश कुमार पुत्र वृद्धा राम के बारे में जानकारी दी थी। थाना प्रभारी विनोद राणा ने बताया कि दोनों आरोपी घटना के समय से लगातार फरार चल रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular